हाय दोस्तों अगर आप LLB कर रहे हैं और कुछ रियल life प्रैक्टिस का मौका ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए golden मौका है। Department of Justice, Ministry of Law and Justice ने 2025 के लिए LLB Internship Programme शुरू किया है। इस इंटर्नशिप में आपको ₹5,000 का stipend मिलेगा और लास्ट डेट है 11 अगस्त 2025 मैं rojgarvaani.com का एक राइटर हूं और आज मैं आपको इस इंटर्नशिप के बारे में आसान शब्दों में बताने जा रहा हूं जैसे हम दोस्तों में बात करते हैं तो चलिए डिटेल्स देखते हैं!
Table of Contents
क्या है ये इंटर्नशिप?
ये इंटर्नशिप Department of Justice, Ministry of Law and Justice की तरफ से है। इसका मकसद है young law students को लॉ की दुनिया का practical experience देना आप यहां legal research, referencing work, और court functioning जैसी चीजें सीख सकते हैं साथ ही आपको specialized fields जैसे constitutional law, administrative law, finance law, infrastructure law, labour law, arbitration और contract law में काम करने का मौका मिलेगा। ये सब सुनने में बड़ा लगता है लेकिन आसान भाषा में कहूं तो आपको लॉ की असल दुनिया में काम करने का मौका मिलेगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
अगर आप Indian student हैं और LLB कर रहे हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन कुछ conditions हैं:
3 साल के LLB कोर्स में आप 2nd या 3rd year में हों और 3rd year का exam दे चुके हों।
5 साल के LLB कोर्स में आप 3rd, 4th या 5th year में हों और 4th या 5th year का exam दे चुके हों।
या फिर आपने LLB पूरा कर लिया हो किसी recognized college, law school या university से।
बस इतना ही! School students नहीं अप्लाई कर सकते। और हां अगर आप पहले Department of Justice में intern रह चुके हैं तो same financial year में फिर से नहीं अप्लाई कर सकते।
कितने दिन की है इंटर्नशिप?
ये इंटर्नशिप 1 महीने यानी 4 हफ्तों की होगी 2025 के लिए September slot है 1 सितंबर से 30 सितंबर तक हर महीने maximum 10 interns को चुना जाएगा मतलब competition थोड़ा tough हो सकता है तो जल्दी अप्लाई कर लें।
क्या मिलेगा इस इंटर्नशिप में?
“ये इंटर्नशिप law students के लिए एक golden opportunity है। आप practical knowledge लेंगे और अपने CV को strong करेंगे।” – Legal Expert
कैसे करें अप्लाई?
Application process बहुत simple है। आपको Department of Justice की official website पर जाना होगा। Link है: https://dashboard.doj.gov.in/internship/। वहां जाकर online form भरें। आपको internship का month चुनना होगा और कुछ documents upload करने होंगे:
Photograph और signature (JPG/PNG format में, 100 KB से कम)
No Objection Certificate (NOC) from your college/university (PDF/JPG/PNG format में, 100 KB से कम)
Letter from your Supervisor/Head of Department/Principal जो ये confirm करे कि आप उनके institution में student हैं।
क्या काम करना होगा?
Details
Information
Internship Duration
1 Month (4 Weeks)
Stipend
₹5,000
Application Deadline
11 August 2025, 5:00 PM
Number of Interns
Maximum 10 per slot
Eligibility
2nd/3rd year (3-year LLB) or 3rd/4th/5th year (5-year LLB) or LLB graduates
Quick Overview of LLB Internship 2025
कहां होगी इंटर्नशिप?
“Legal research और court functioning सीखने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। Department of Justice में काम करके आप law की दुनिया को closely समझ सकते हैं।” – Law Student
आखिरी टिप्स
Application form carefully भरें। Documents सही format और size में upload करें Last date से पहले apply कर दें क्योंकि late applications accept नहीं होंगी और हां अगर आप select हो जाते हैं तो 90% attendance जरूरी है certificate और stipend के लिए।
तो देर किस बात की? जल्दी से Department of Justice Internship Portal पर जाएं और apply करें।
All the best दोस्तों
Hope you get selected and learn a lot.
अगर आपको ये article helpful लगा तो rojgarvaani.com पर और भी opportunities चेक करें।