नमस्ते दोस्तों ,मैं rojgarvaani.com से आपका दोस्त. आज हम एक बहुत ही जरुरी टॉपिक पर बात करने वाले हैं. अगर आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है. आज हम तीन बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्टर्स – एग्रीकल्चर, फार्मा और लैब के Fields Exams के सिलेबस के बारे में जानेंगे. आजकल इन तीनों फील्ड्स में बहुत अच्छी करियर opportunities हैं| सरकार भी इन सेक्टर्स में काफी भर्तियाँ निकाल रही है. लेकिन किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए उसका सिलेबस जानना सबसे पहला और सबसे ज़रूरी कदम होता है. बहुत से स्टूडेंट्स को सही सिलेबस पता ही नहीं होता और वो कुछ भी पढ़ते रहते हैं. इसलिए आज हम आपको इन Fields Exams का एक सरल और सीधा सिलेबस बताएँगे. तो चलिए शुरू करते हैं |
Table of Contents
Agriculture Fields Exams Syllabus
एग्रीकल्चर यानि कृषि भारत की रीढ़ की हड्डी है. इस फील्ड में करियर बनाने का मतलब है देश की तरक्की में हाथ बटाना. एग्रीकल्चर फील्ड में कई तरह के पद होते हैं जैसे एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO), एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) और भी बहुत कुछ. इन सभी Fields Exams का सिलेबस लगभग एक जैसा ही होता है. बस लेवल थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है.
चलिए टेबल में देखते हैं की आपको क्या-क्या पढ़ना होगा.
Subject (विषय)
Important Topics (जरूरी टॉपिक्स)
Agronomy (सस्य विज्ञान)
भारत की मुख्य फसलें (गेहूँ, चावल, मक्का), खेती के प्रकार, सिंचाई, खरपतवार, बीज.
Soil Science (मृदा विज्ञान)
मिट्टी के प्रकार, मिट्टी के गुण, मिट्टी की उर्वरता, खाद और उर्वरक, मिट्टी का संरक्षण.
Horticulture (बागवानी)
फल, सब्जी, फूल और मसालों की खेती, नर्सरी मैनेजमेंट, फ़ूड प्रोसेसिंग.
Plant Pathology (पादप रोग विज्ञान)
पौधों में होने वाली बीमारियाँ, उनके लक्षण और उनको कंट्रोल करने के तरीके.
Entomology (कीट विज्ञान)
फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले कीट ,फायदेमंद कीट ,कीट नियंत्रण (Insecticides)
Agricultural Economics (कृषि अर्थशास्त्र)
किसानों की आय, सरकारी योजनाएं, MSP, नाबार्ड, कृषि लोन.
Genetics & Plant Breeding
आनुवंशिकी के मूल सिद्धांत, सेल बायोलॉजी, हाइब्रिड किस्में बनाना.
तो ये थे एग्रीकल्चर Fields Exams के मुख्य विषय. आपको इन सभी विषयों की बेसिक जानकारी अच्छे से होनी चाहिए. NCERT की किताबें इसके लिए सबसे अच्छी शुरुआत हो सकती हैं.
Pharma Fields Exams Syllabus
कोरोना के बाद से फार्मा सेक्टर का महत्त्व हम सब जान गए हैं. यह एक ऐसा सेक्टर है जिसमे हमेशा जॉब्स रहती हैं. फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर जैसी पोस्ट के लिए सरकार समय-समय पर वेकेंसी निकालती है. इन Fields Exams को पास करने के लिए आपको फार्मेसी की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.
चलिए अब इसका सिलेबस देखते हैं.
Subject (विषय)
Important Topics (जरूरी टॉपिक्स)
Pharmaceutics
दवा बनाने की प्रक्रिया, टैबलेट, कैप्सूल, सिरप, इंजेक्शन बनाने का तरीका, डोसेज फॉर्म.
Pharmaceutical Chemistry
दवाओं का केमिकल स्ट्रक्चर, उनका नामकरण, आर्गेनिक केमिस्ट्री के बेसिक्स.
Pharmacology
दवा शरीर पर कैसे काम करती है, उसका असर और साइड इफेक्ट्स, ड्रग्स का क्लासिफिकेशन.
Pharmacognosy
प्राकृतिक स्रोतों (पौधे, जानवर) से मिलने वाली दवाएं, हर्बल दवाएं, उनका उपयोग.
Biochemistry & Clinical Pathology
प्रोटीन, विटामिन, एंजाइम, खून, यूरिन और अन्य बॉडी फ्लूइड्स की सामान्य जानकारी.
Jurisprudence
फार्मेसी से जुड़े कानून, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट, फार्मेसी एक्ट.
“फार्मा Fields Exams की तैयारी के लिए आपको थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी ध्यान देना होगा. Concepts को रटने की जगह समझने की कोशिश करें.”
Lab Fields Exams Syllabus
हॉस्पिटल हो या कोई रिसर्च सेंटर, लैब के बिना कोई काम नहीं हो सकता. लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. इन पदों के लिए भी सरकारी नौकरियां निकलती हैं. इन Fields Exams में ज़्यादातर 12वीं लेवल की साइंस और कुछ टेक्निकल विषय पूछे जाते हैं.
आइए इसका सिलेबस भी टेबल में देख लेते हैं.
Subject (विषय)
Important Topics (जरूरी टॉपिक्स)
General Science (10+2 Level)
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बेसिक कांसेप्ट्स.
Biochemistry
कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लिपिड, एंजाइम, विटामिन्स की बेसिक केमिस्ट्री और टेस्ट.
Microbiology
बैक्टीरिया, वायरस, फंगस की जानकारी, उनको कल्चर करने के तरीके, स्टरलाइजेशन.
Hematology & Blood Banking
खून की संरचना, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, खून की बीमारियाँ, ब्लड ट्रांसफ्यूजन.
Clinical Pathology & Histopathology
यूरिन, स्टूल और बॉडी फ्लूइड्स की जांच, टिश्यू की प्रोसेसिंग और स्लाइड बनाना.
Lab Equipment & Reagents
माइक्रोस्कोप, सेंट्रीफ्यूज, ऑटोएनालाइजर जैसे उपकरणों की जानकारी. लैब में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स.
लैब वाले Fields Exams काफी हद तक आपकी प्रैक्टिकल समझ पर निर्भर करते हैं इसलिए अगर आपने DMLT या B.Sc (MLT) किया है तो आपको अपने प्रैक्टिकल पर ख़ास ध्यान देना चाहिए.
इन Fields Exams की तैयारी कैसे करें?
सिलेबस तो आपने जान लिया. अब सवाल उठता है कि तैयारी कैसे करें. यहाँ कुछ सिंपल टिप्स हैं:
सिलेबस को समझें: सबसे पहले सिलेबस का प्रिंट आउट निकालें और उसे अच्छे से समझें
सही किताबें चुनें: अपने सब्जेक्ट्स के लिए स्टैण्डर्ड और अच्छी किताबें पढ़ें
नोट्स बनाएं: जो भी पढ़ें उसके छोटे-छोटे नोट्स बना लें. ये रिविजन में बहुत काम आते हैं
पुराने पेपर सॉल्व करें: पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर्स को सॉल्व करने से आपको एग्जाम पैटर्न का अंदाज़ा हो जायेगा.
लगातार पढ़ें: रोज़ थोड़ा-थोड़ा पढ़ें. एक दिन बहुत ज्यादा और फिर कई दिन कुछ भी न पढ़ना सही तरीका नहीं है
पॉजिटिव रहें: तैयारी के दौरान पॉजिटिव रहना बहुत ज़रूरी है.
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों ,यह थी एग्रीकल्चर, फार्मा और लैब के Fields Exams के सिलेबस की पूरी जानकारी ये तीनों ही फील्ड्स बहुत अच्छी हैं और इनमे एक सुरक्षित और सम्मानित करियर आपका इंतज़ार कर रहा है| सही दिशा में मेहनत करना बहुत ज़रूरी है और सिलेबस को समझना उसी दिशा में पहला कदम है. इन Fields Exams के लिए आपको अच्छी तैयारी करनी होगी | उम्मीद है rojgarvaani.com की इस पोस्ट से आपको मदद मिली होगी अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं. मेहनत करते रहिये, सफलता आपको ज़रूर मिलेगी |