You are currently viewing UPSC CDS II 2025: Uniform पहनने का सपना अब होगा पूरा!

UPSC CDS II 2025: Uniform पहनने का सपना अब होगा पूरा!

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट rojgarvaani.com पर। आज हम बात करेंगे UPSC CDS II Vacancy 2025 के बारे में , अगर आप डिफेंस में करियर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल Combined Defence Services एग्जाम करवाता है। इस बार CDS II 2025 के लिए नोटिफिकेशन निकल चुका है। इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी देंगे जैसे वैकेंसी डिटेल्स, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट और अप्लाई करने का तरीका। चलिए शुरू करते हैं।

UPSC CDS II 2025: Uniform पहनने का सपना अब होगा पूरा!

महत्वपूर्ण तारीखें

UPSC CDS II 2025 की कुछ जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं। इन्हें ध्यान से देख लें ताकि आप कोई डेडलाइन मिस न करें।

इवेंटतारीख
आवेदन शुरू25 मई 2025
आवेदन की आखिरी तारीख20 जून 2025
फीस जमा करने की आखिरी तारीख17 जून 2025
ऑनलाइन करेक्शन फॉर्म7 से 9 जुलाई 2025
एडमिट कार्डजल्द ही नोटिफाई होगा
एग्जाम डेट14 सितंबर 2025

आवेदन शुल्क

UPSC CDS II 2025 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है।

  • जनरल/ओबीसी: 200 रुपये
  • एससी/एसटी: 0 रुपये (मुफ्त)

आप फीस ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के जरिए जमा कर सकते हैं। अगर आप फीस नहीं भरेंगे तो आपका फॉर्म पूरा नहीं होगा।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 20 से 24 साल है। आपका जन्म 2 जुलाई 2002 से 1 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। कुछ कैटेगरी के लिए अतिरिक्त आयु छूट भी है। डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

वैकेंसी डिटेल्स

UPSC CDS II Vacancy 2025 में कुल 453 पोस्ट हैं। ये वैकेंसी अलग-अलग डिफेंस अकादमी के लिए हैं। नीचे टेबल में देखें।

पोस्टकुल वैकेंसीपात्रता
इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA)100किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
आयु: 02 जुलाई 2002 – 01 जुलाई 2007
इंडियन नेवल अकादमी26इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
आयु: 02 जुलाई 2002 – 01 जुलाई 2007
एयर फोर्स अकादमी32किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (12वीं में फिजिक्स और मैथ्स) या इंजीनियरिंग डिग्री
आयु: 02 जुलाई 2002 – 01 जुलाई 2007
ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (पुरुष)276किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
आयु: 02 जुलाई 2002 – 01 जुलाई 2007
ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (महिला)19किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
आयु: 02 जुलाई 2002 – 01 जुलाई 2007

पात्रता

हर अकादमी के लिए पात्रता अलग है। सामान्य रूप से आपको बैचलर डिग्री चाहिए। अगर आप फाइनल ईयर में हैं तो भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन SSB इंटरव्यू के समय डिग्री सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

  • IMA और OTA: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन
  • नेवल अकादमी: इंजीनियरिंग डिग्री
  • एयर फोर्स: ग्रेजुएशन (12वीं में फिजिक्स और मैथ्स) या इंजीनियरिंग डिग्री

साथ ही आप अविवाहित होने चाहिए। फिजिकल फिटनेस भी जरूरी है। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

UPSC CDS II Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना आसान है। नीचे स्टेप्स फॉलो करें।

  1. सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  2. वहां CDS II 2025 का लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करें। अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई दूसरा फोटो आईडी रेडी रखें।
  4. फॉर्म में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, एजुकेशन, एड्रेस भरें।
  5. फोटो, सिग्नेचर और आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  6. फीस जमा करें (अगर लागू हो)।
  7. फॉर्म चेक करें और सबमिट करें।
  8. सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाए तो 7 से 9 जुलाई 2025 तक करेक्शन विंडो ओपन होगी। उसमें सुधार कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड

UPSC CDS II Exam Admit Card 2025 एग्जाम से 7-10 दिन पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर आएगा। आपको इसे डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर और टाइमिंग जैसी डिटेल्स होंगी। अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती हो तो तुरंत यूपीएससी से संपर्क करें। ईमेल करें: Skindo-upsc@gov.in। एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड साथ ले जाना जरूरी है।

एग्जाम डेट

UPSC CDS II 2025 का एग्जाम 14 सितंबर 2025 को होगा। ये ऑफलाइन मोड में होगा। एग्जाम में तीन पेपर होंगे: इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथ्स। IMA, नेवल और एयर फोर्स के लिए तीनों पेपर देने होंगे। OTA के लिए सिर्फ इंग्लिश और जनरल नॉलेज। हर पेपर 2 घंटे का होगा। नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

महत्वपूर्ण लिंक

विवरणलिंक
एडमिट कार्ड डाउनलोडक्लिक करें
ऑनलाइन करेक्शन फॉर्मक्लिक करें
ऑनलाइन अप्लाई करेंक्लिक करें

कुछ खास बातें
सीडीएस एग्जाम पास करने के बाद आपको SSB इंटरव्यू देना होगा। इसमें आपकी लीडरशिप, पर्सनैलिटी और फिजिकल फिटनेस चेक होगी। जो कैंडिडेट्स दोनों स्टेज पास करेंगे वो इंडियन मिलिट्री अकादमी, नेवल अकादमी, एयर फोर्स अकादमी या ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। ट्रेनिंग के दौरान 21,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।

“डिफेंस में करियर बनाना गर्व की बात है। मेहनत करें और अपने सपनों को पूरा करें।” – एक UPSC CDS टॉपर

अगर आप UPSC CDS II Vacancy 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्दी करें। लास्ट डेट 20 जून 2025 है। सिलेबस और पिछले साल के पेपर चेक करके अच्छे से तैयारी करें। हमारी वेबसाइट rojgarvaani.com पर ऐसी ही लेटेस्ट जॉब अपडेट्स पाने के लिए बने रहें।

ALSO READ : BPSC TRE 4 Recruitment 2025: Exam Date Out!

Leave a Reply