All The Best. Ancient History Test & Quiz Relevent For:- UPSC,BSPC,SSC,BSSC,RAILWAY, Etc. 1 / 102 1. इतिहास का जनक किसे कहा जाता है? (a) हेरोडोटस (b) अरस्तु (c) रॉबर्ट हुक (d) अलेक्जेंडर कनिंघम 2 / 102 2. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है? (a) हेरोडोटस (b) अरस्तु (c) रॉबर्ट हुक (d) अलेक्जेंडर कनिंघम 3 / 102 3. मानव द्वारा पाला गया प्रथम जानवर कौन-सा था? (a) कुत्ता (b) गाय (c) बैल (d) हाथी 4 / 102 4. किस काल को माइक्रोलिथ कहा जाता है? (a) पुरापाषाण काल (b) मध्य पाषाण काल (c) नवपाषाण काल (d) सिंधु सभ्यता 5 / 102 5. निम्नलिखित में से किस कालखंड में मानव ने सर्वाधिक जीवन बिताया? (a) पुरापाषाण काल (b) मध्य पाषाण काल (c) नव पाषाण काल (d) सिंधु सभ्यता 6 / 102 6. मानव द्वारा खोजी गई सबसे पहली धातु कौन-सी थी? (a) लोहा (b) तांबा (c) पीतल (d) सोना 7 / 102 7. सबसे पहले चावल के साक्ष्य कहां पर देखने को मिले? (a) कोल्डिहवा (b) मेहरगढ़ (c) बुर्जहोम (d) धौलावीरा 8 / 102 8. आग का आविष्कार किस काल में हुआ? (a) पुरापाषाण काल (b) नवपाषाण काल (c) मध्यपाषाण काल (d) ताम्र काल 9 / 102 9. पहिये का आविष्कार किस काल में हुआ? (a) पुरापाषाण काल (b) नव पाषाण काल (c) मध्य पाषाण काल (d) ताम्र काल 10 / 102 10. कहाँ पर मानव गड्ढे खोदकर निवास करता था? (a) कोल्डीहवा (b) मेहरगढ़ (c) बुर्जहोम (d) धौलावीरा 11 / 102 11. भीमबेटका की गुफाएँ किसके लिए प्रसिद्ध हैं? (a) खनिज (b) बौद्ध प्रतिमाएँ (c) गुफाओं के शैलचित्र (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 102 12. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है? (a) बुदिहाल (b) संगनकल्लु (c) कोल्डिहवा (d) ब्रह्मगिरी 13 / 102 13. "भीमबेटका" किसके लिए प्रसिद्ध है? (a) गुफाओं के शैल चित्र (b) खनिज (c) बौद्ध प्रतिमाएँ (d) सोन नदी का उपागम स्थल 14 / 102 14. रॉबर्ट ब्रूस फुट थे एक- (a) भूगर्भ-वैज्ञानिक (b) पुरातत्त्वविद् (c) पुरावनस्पतिशास्त्री (d) इतिहासकार 15 / 102 15. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं- (a) ब्रह्मगिरि से (b) बुर्जहोम से (c) कोल्डिहवा से (d) मेहरगढ़ से 16 / 102 16. हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषाण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए हैं? (a) सराय नाहर राय से (b) महदहा से (c) लेखहिया से (d) चोपनी-माण्डो से 17 / 102 17. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है? (a) पुरापाषाण युग (b) नवपाषाण युग (c) ताम्रपाषाण युग (d) लौह युग 18 / 102 18. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं- (a) सराय नाहर राय से (b) दमदमा से (c) महदहा से (d) लंघनाज से 19 / 102 19. हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त काल है- (a) 2800 ई०पू० - 2000 ई०पू० (b) 2500 ई०पू० - 1750 ई०पू० (c) 3500 ई०पू० - 1800 ई०पू० (d) निश्चित नहीं हो सकता है 20 / 102 20. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिलते हैं? (a) सुरकोटदा (b) माण्डा (c) वनावली (d) कालीबंगा 21 / 102 21. सिंधु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है? (a) राजस्थान में (b) गुजरात में (c) मध्य प्रदेश में (d) उत्तर प्रदेश में 22 / 102 22. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था? (a) व्यापार (b) पशुपालन (c) शिकार (d) कृषि 23 / 102 23. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे- (a) ग्रामीण (b) शहरी (c) यायावर/खानाबदोश (d) जनजातीय 24 / 102 24. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे? (a) मुद्राएँ (b) कांसे के औजार (c) कपास (d) जौ 25 / 102 25. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन थे? (a) सर जॉन मार्शल (b) आर० डी० बनर्जी (c) ए० कनिंघम (d) दयाराम सहनी 26 / 102 26. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था? (a) कालीबंगन (b) लोथल (c) रोपड़ (d) मोहनजोदड़ो 27 / 102 27. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई? (a) कालीबंगन (b) हड़प्पा (c) चन्हूदड़ो (d) लोथल 28 / 102 28. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी? (a) 1935 ई० (b) 1942 ई० (c) 1901 ई० (d) 1921 ई० 29 / 102 29. हड़प्पा सभ्यता के सम्पूर्ण क्षेत्र का आकार किस प्रकार था? (a) वर्गाकार (b) आयताकार (c) त्रिभुजाकार (d) गोलाकार 30 / 102 30. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए- सूची-I (स्थल) - सूची-II (नदी) A. हड़प्पा - 1. रावी B. मोहनजोदड़ो - 2. सिंधु C. लोथल - 3. भोगवा D. कालीबंगा - 4. घग्घर (a) 1 2 3 4 (b) 1 2 4 3 (c) 4 3 2 1 (d) 1 2 4 3 31 / 102 31. हड़प्पा सभ्यता के अंतर्गत हल से जोते गये खेत का साक्ष्य कहाँ से मिला है? (a) रोपड़ (b) लोथल (c) कालीबंगा (d) वनावली 32 / 102 32. सैंधव सभ्यता की ईंटों का अलंकरण किस स्थान से मिला है? (a) कालीबंगा (b) चन्हूदड़ो (c) मोहनजोदड़ो (d) वनावली 33 / 102 32. सैंधव सभ्यता की ईंटों का अलंकरण किस स्थान से मिला है? (a) कालीबंगा (b) चन्हूदड़ो (c) मोहनजोदड़ो (d) वनावली 34 / 102 33. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है? (a) पंजाब (b) सिंध (c) गुजरात (d) उत्तर प्रदेश 35 / 102 34. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है- (a) मोहनजोदड़ो में (b) हड़प्पा में (c) लोथल में (d) कालीबंगा में 36 / 102 35. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है- (a) आद्य शिव (b) आद्य ब्रह्मा (c) आद्य विष्णु (d) आद्य इन्द्र 37 / 102 36. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था? (a) कालीबंगा (b) रोपड़ (c) वनावली (d) लोथल 38 / 102 37. मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम है? (a) जीवतों का टीला (Mound of Living) (b) कंकालों का टीला (Mound of Skeletons) (c) दासों का टीला (Mound of Slaves) (d) मृतकों का टीला (Mound of Dead) 39 / 102 38. सैंधव स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मुहरों पर निम्नलिखित में से किस पशु का सर्वाधिक उत्कीर्णन हुआ है? (a) शेर (b) घोड़ा (c) बैल (d) हाथी 40 / 102 39. सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है- (a) अपने नगर नियोजन के लिए (b) मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा के लिए (c) अपने कृषि संबंधी कार्यों के लिए (d) अपने उद्योगों के लिए 41 / 102 40. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है? (a) हड़प्पा (b) मोहनजोदड़ो (c) लोथल (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 102 41. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था- (a) हड़प्पा (b) पंजाब (c) मोहनजोदड़ो (d) सिंध 43 / 102 42. ऋग्वेद संहिता का नौवाँ मंडल पूर्णतः किसको समर्पित है? (a) इंद्र और उनका हाथी (b) उर्वशी एवं स्वर्ग (c) पौधों और जड़ी-बूटियों से संबंधित देवतागण (d) सोम और उस पेय पर नामाकृत देवता 44 / 102 43. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था? (a) चिनाब (b) सतलज (c) रावी (d) सिंधु 45 / 102 44. सिंधु सभ्यता के बारे में कौन-सा कथन असत्य है? (a) नगरों में नालियों की व्यवस्था थी (b) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था (c) मातृदेवी की उपासना की जाती थी (d) लोग लोहे से परिचित थे 46 / 102 45. हड़प्पा में एक उन्नत प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है- (a) धौलावीरा में (b) लोथल में (c) कालीबंगन में (d) आलमगीरपुर में 47 / 102 46. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग था? (a) लाल (b) नीला-हरा (c) पांडु (d) नीला 48 / 102 47. सिंधु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ता है? a) ऐतिहासिक काल (Historical Period) (b) प्रागैतिहासिक काल (Pre-Historical Period) (c) उत्तर-प्रागैतिहासिक काल (Post-Historical Period) (d) आद्यऐतिहासिक काल (Proto-Historical Period) 49 / 102 48. सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्न में से किस स्थल से घरों में कुँओं के अवशेष मिले हैं? (a) हड़प्पा (b) कालीबंगा (c) लोथल (d) मोहनजोदड़ो 50 / 102 49. सिंधु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीय का नाम है, है- (a) दयाराम साहनी एवं राखलदास बनर्जी (b) जान मार्शल एवं ईश्वरी प्रसाद (c) आशीर्वादीलाल श्रीवास्तव एवं रंगनाथ राव (d) माधोस्वरूप वत्स एवं वी० बी० राव 51 / 102 50. हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे? (a) लार्ड मैकाले (b) सर जान मार्शल (c) लार्ड क्लाइव (d) कर्नल टाड 52 / 102 51. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे? (a) आत्मा और ब्रह्मा में (b) कर्मकाण्ड में (c) यज्ञ प्रणाली में (d) मातृशक्ति में 53 / 102 52. निम्नलिखित में कौन-सा सिंधु स्थल समुद्र तट पर स्थित नहीं था? (a) सुरकोटदा (b) बालाकोट (c) लोथल (d) कोटदीजी 54 / 102 53. निम्नलिखित में से कौन मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत मानी जाती है? (a) विशाल स्नानागार (b) विशाल अन्नागार (c) सभा भवन (d) इनमें से कोई नहीं 55 / 102 54. हड़प्पाकालीन लोगों ने नगरों में घरों के विन्यास के लिए कौन-सी पद्धति अपनायी थी? (a) कमल पुष्प की आकृति का (b) गोलाकार आकृति में (c) ग्रिड पद्धति में (d) त्रिभुजाकार आकृति में 56 / 102 55. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए... सूची-I (प्राचीन स्थल) - सूची-II (पुरातात्विक अवशेष) A. लोथल - 1. जुता हुआ खेत B. कालीबंगा - 2. गोदीबाड़ा (Dockyard) C. धौलावीरा - 3. पकी मिट्टी की बनी हुई हल की प्रतिकृति D. बनवाली - 4. हड़प्पा लिपि के बड़े आकार के दस चिह्न वाला एक शिलालेख (a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3 (c) 1 2 4 3 (d) 2 1 3 4 57 / 102 56. हड़प्पावासी किस धातु से परिचित नहीं थे? (a) सोना एवं चाँदी (b) ताँबा एवं कांसा (c) टिन एवं सीसा (d) लोहा 58 / 102 57. कपास का उत्पादन सर्वप्रथम सिन्धु क्षेत्र में हुआ, जिसे ग्रीक या यूनान के लोग किस नाम से पुकारा? (a) सिन्डन (b) कॉटन (c) a एवं b दोनों (d) हड़प्पा 59 / 102 58. कौन-कौन से नगर सिंधु सभ्यता के बंदरगाह नगर थे? (a) लोथल एवं सुतकागेंडोर (b) अल्लाहदीनो एवं बालाकोट (c) कुन्तासी (d) इनमें से सभी 60 / 102 59. किस हड़प्पाकालीन स्थल से 'नृत्य मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति' प्राप्त हुई है? (a) मोहनजोदड़ो से (b) कालीबंगा से (c) हड़प्पा से (d) वनावली से 61 / 102 60. किस सिंधुकालीन स्थल से एक ईंट पर बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजों के निशान मिले हैं? (a) हड़प्पा (b) मोहनजोदड़ो (c) चन्हूदड़ो (d) लोथल 62 / 102 61.सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए... सूची-I (हड़प्पीय स्थल) - सूची-II (स्थिति) A. दैमाबाद - 1. राजस्थान B. कालीबंगा - 2. हरियाणा C. राखीगढ़ी - 3. जम्मू-कश्मीर D. मांडा - 4. महाराष्ट्र (a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 3 4 1 2 (d) 4 1 2 3 63 / 102 62. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं? (a) शेर (b) घोड़ा (c) गाय (d) हाथी 64 / 102 63. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था- (a) जौ (b) चावल (c) ज्वार (d) बाजरा 65 / 102 64. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं- (a) कोल्डीहवा से (b) लहुरादेव से (c) मेहरगढ़ से (d) टोकवा से 66 / 102 65. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था? (a) के. डी. बाजपेयी ने (b) वी.एस. वाककंड ने (c) एच.डी. सांकलिया ने (d) मार्टिमर ह्वीलर ने 67 / 102 66. नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है? (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) छत्तीसगढ़ (d) मध्य प्रदेश 68 / 102 67. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मानव के साथ कुत्ते को दफनाए जाने का साक्ष्य मिला है? (a) बुर्जहोम (b) कोल्डीहवा (c) चौपानी-मांडो (d) मांडा 69 / 102 68. गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं- (a) बुर्जहोम से (b) कोल्डीहवा (c) ब्रह्मगिरि से (d) संगनकल्लु से 70 / 102 69. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों/मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है? (a) संस्कृति (b) पर्यटन (c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (d) मानव संसाधन विकास 71 / 102 69. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों/मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है? (a) संस्कृति (b) पर्यटन (c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (d) मानव संसाधन विकास 72 / 102 70. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है? (a) गुवाहाटी (b) बस्तर (c) भोपाल (d) चेन्नई 73 / 102 71. सिंधु घाटी सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि- (a) वह नगरीय सभ्यता थी (b) उसकी अपनी लिपि थी (c) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी (d) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था। 74 / 102 72. सिंधु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी, क्योंकि- (a) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएँ थीं। (b) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी। (c) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव था। (d) उपर्युक्त सभी 75 / 102 73. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है- (a) शिलालेख (b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख (c) पुरातात्विक खुदाई (d) उपर्युक्त सभी 76 / 102 74. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए... सूची-I - सूची-II A. हड़प्पा - 1. शवाधान R-37 B. लोथल - 2. गोदीवाड़ा C. कालीबंगा - 3. नर्तकी की मूर्ति D. मोहनजोदड़ो - 4. जुता हुआ खेत (a) 1 2 4 3 (b) 3 2 1 4 (c) 4 2 3 1 (d) 1 2 4 3 77 / 102 75. हड़प्पा किस नदी के किनारे अवस्थित है? (a) व्यास (b) सतलज (c) रावी (d) घग्गर 78 / 102 76. 'मनुस्मृति' मुख्यतया संबंधित है- (a) समाज व्यवस्था से (b) कानून से (c) राज्य कार्य पद्धति से (d) अर्थशास्त्र से 79 / 102 77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए... सूची-I (वैदिक नदियाँ) - सूची-II (आधुनिक नाम) A. कुंभा - 1. गंडक B. परुष्णी - 2. काबुल C. सदानीरा - 3. रावी D. शतुद्रि - 4. सतलज (a) 2 3 1 4 (b) 2 4 1 3 (c) 1 2 4 3 (d) 4 1 3 2 80 / 102 78. चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था- (a) जे. एच. मैके ने (b) सर जॉन मार्शल ने (c) आई. ई. एम. ह्वीलर ने (d) सर ओरेल स्टीन ने 81 / 102 79. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान अब पाकिस्तान में है? (a) कालीबंगा (b) हड़प्पा (c) लोथल (d) आलमगीरपुर 82 / 102 80. पूर्व वैदिक या ऋग्वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है? (a) 1500 ई.पू.-1000 ई.पू. (b) 1000 ई.पू.-600 ई.पू. (c) 600 ई.पू.-1800 ई.पू. (d) इनमें से कोई नहीं 83 / 102 81. उत्तर वैदिक का काल किसे माना जाता है? (a) 1500 ई.पू.-1000 ई.पू.. (b) 1000 ई.पू.-600 ई.पू (c) 600 ई.पू.-1800 ई.पू. (d) इनमें से कोई नहीं 84 / 102 82. 'आर्य' शब्द का शाब्दिक अर्थ है- (a) वीर या योद्धा (b) श्रेष्ठ या कुलीन (c) यज्ञकर्ता या पुरोहित (d) विद्वान 85 / 102 83. इनमें से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था? (a) जौ (b) गेहूँ (c) चावल (d) तम्बाकू 86 / 102 84. वेदों की संख्या कितनी है? (a) दो (b) चार (c) तीन (d) पाँच (a) दो (b) चार (c) तीन (d) पाँच 87 / 102 85. ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध 'दस राजाओं' का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था? (a) परुष्णी (b) सरस्वती (c) विपाशा (d) अस्किनी 88 / 102 86. भारत के राजचिह्न में प्रयुक्त होनेवाले शब्द 'सत्यमेव जयते' किस उपनिषद् से लिए गए हैं? (a) मुण्डक उपनिषद् (b) कठ उपनिषद् (c) ईश उपनिषद् (d) वृहदारण्यक उपनिषद् 89 / 102 87. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था? (a) कृषि (b) पशुपालन (c) शिक्षा (d) व्यवसाय 90 / 102 88. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं? (a) मनु (b) चाणक्य (c) चंद्रगुप्त (d) सेल्यूकस 91 / 102 89. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है- (a) ऋग्वेद (b) उपनिषद् (c) यजुर्वेद (d) सामवेद 92 / 102 90. ऋग्वेद में किस मंडल में शूद्र का उल्लेख पहली बार मिलता है? (a) 7वें (b) 8वें (c) 9वें (d) 10वें 93 / 102 91. पुराणों की संख्या कितनी है? (a) 18 (b) 19 (c) 20 (d) 21 94 / 102 92. किस देवता के लिए ऋग्वेद में 'पुरंदर' शब्द का प्रयोग हुआ है? (a) इंद्र (b) अग्नि (c) वरुण (d) सोम 95 / 102 93. आर्य भारत में बाहर से आए सर्वप्रथम बसे थे :- (a) समातट में (b) प्राग्ज्योतिष में (c) पंजाब में (d) पांचाल में 96 / 102 94. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए- सूची-I (वेद) - सूची-II (यज्ञकर्ता) A. ऋग्वेद - 1. होता/होतृ B. यजुर्वेद - 2. अध्वर्यु C. सामवेद - 3. उदगाता/उद्गातृ D. अथर्ववेद - 4. ब्रह्मा (a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1 (c) 1 2 4 3 (d) 4 3 2 1 97 / 102 95. वेदों को 'अपौरुषेय' क्यों कहा गया है? (a) क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गई है (b) क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गई है (c) क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गई है (d) इनमें से कोई नहीं 98 / 102 96. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक हैं- (a) कपिल (b) अक्षपाद गौतम (c) कणाद (d) पतंजलि 99 / 102 97. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है? (a) सातवाँ मंडल (b) आठवाँ मंडल (c) नौवाँ मंडल (d) दसवाँ मंडल 100 / 102 98. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध दशराज युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया? (a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र (c) कावेरी (d) परुष्णी 101 / 102 99. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं- (a) पतंजलि (b) गौतम (c) जैमिनी (d) शंकराचार्य 102 / 102 100. उपनिषद् पुस्तकें हैं- (a) धर्म पर (b) योग पर (c) विधि पर (d) दर्शन पर Your score isThe average score is 50% 0% Restart quiz