Physical Geography Test & Quiz 2025 Attempt All Given Question: For - UPSC,BPSC,SSC,UPPSC,AND GOVT. EXAMS. 1 / 100 01. पृथ्वी की मंदाकिनी (आकाशगंगा) को सबसे पहले किसने देखा? (a) गैलीलियो ने (b) मार्टेन श्मिड्ट ने (c) मार्कोनी ने (d) न्यूटन ने 2 / 100 02. धूमकेतु किसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं? (a) पृथ्वी (b) शुक्र (c) सूर्य (d) बृहस्पति 3 / 100 03. पल्सर क्या होते हैं? (a) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे (b) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे (c) तेजी से घूमने वाले तारे (d) उच्च तापमान वाले तारे 4 / 100 04. पृथ्वी और सूर्य अधिकतम दूरी पर कब होते हैं? (a) 30 जनवरी (b) 20 दिसम्बर (c) 22 सितम्बर (d) 4 जुलाई 5 / 100 05. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है? (a) 5 (b) 8 (c) 7 (d) 6 6 / 100 06. सौर प्रणाली के चार सबसे बड़े ग्रहों का क्रम है: (a) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस (b) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्च्यून (c) बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण (d) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्च्यून 7 / 100 07. केपलर के ग्रह की गति का नियम बताता है कि काल अवधि का वर्ग......... के बराबर है। (a) अर्ध दीर्घ अक्ष (b) अर्ध दीर्घ अक्ष के वर्ग (c) अर्ध दीर्घ अक्ष के घन (d) अर्ध दीर्घ अक्ष की चौथी शक्ति 8 / 100 08. निम्नलिखित में से "लाल ग्रह" किसे कहते हैं? (a) शुक्र (b) बुध (c) मंगल (d) बृहस्पति 9 / 100 09. कौन-से "मैसेंजर" उपग्रह को नासा द्वारा अध्ययन के लिए लॉन्च किया गया है? (a) बुध (b) शुक्र/वीनस (c) शनि (d) बृहस्पति 10 / 100 10. समुद्र में ज्वार-भाटा कब उत्पन्न होता है? (a) चंद्रमा पर पृथ्वी का आकर्षण (b) सूर्य का पृथ्वी पर आकर्षण (c) पृथ्वी पर सूर्य का आकर्षण (d) पृथ्वी पर चंद्रमा और सूर्य का आकर्षण 11 / 100 11. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने डिग्री झुकी हुई है? (a) 23.5 डिग्री (b) 22.5 डिग्री (c) 21.5 डिग्री (d) 20 डिग्री 12 / 100 12. यहाँ पर दिन तथा रात एक समान होते हैं: (a) प्रमुख याम्योत्तर (b) अंटार्कटिका (c) ध्रुव (d) भूमध्य रेखा 13 / 100 13. "सुपरनोवा" क्या है? (a) धूमकेतु (b) क्षुद्रग्रह (c) विस्फोटक तारा (d) ब्लैक होल 14 / 100 14. सौरमंडल का सबसे अधिक गर्म ग्रह कौन-सा है? (a) बुध (b) मंगल (c) शुक्र (d) शनि 15 / 100 15. विषुवत रेखा है- (a) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों को जोड़ने वाली रेखा (b) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीचों बीच पृथ्वी के चारों ओर खींची गई काल्पनिक रेखा (c) शनि ग्रह के गिर्द एक मेखला (d) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष 16 / 100 16. पृथ्वी की किस अक्षांश रेखा पर सबसे लम्बे दिन को सूर्य का प्रकाश 24 घंटे उपलब्ध रहता है? (a) 49° (b) 66 1/2° (c) 63° (d) ) 23 1/2 ° 17 / 100 17. जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है तो इसे कहा जाता है- (a) अपसौर (b) उपसौर (c) विषुव (d) नक्षत्र 18 / 100 18. निम्नलिखित में से सबसे ठंडा कौन-सा ग्रह है? (a) मंगल (b) पृथ्वी (c) प्लूटो (d) बुध 19 / 100 19. पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमण करने वाले ग्रह का नाम है- (a) बुध (b) यूरेनस (अरुण) (c) नेप्चून (d) प्लूटो 20 / 100 20. सूर्यग्रहण कब होता है? (a) जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच होता है (b) जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच होती है (c) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच होता है (d) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है 21 / 100 21. वायुमण्डल में सबसे नीचे वाली परत है: (a) क्षोभ मण्डल (b) बहिर्मण्डल (c) आयन मण्डल (d) समताप मण्डल 22 / 100 22. निम्नलिखित वायुमण्डल में अधिकतम मात्रा में कौन-सी गैस पाई जाती है। (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन 23 / 100 23. पृथ्वी के वायुमंडल में परतों की कुल संख्या कितनी है? (a) 4 (b) 5 (c) 2 (d) 3 24 / 100 24. वायुमण्डल की वह परत जो कि रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है: (a) आयनमण्डल (b) क्षोभ मण्डल (c) समताप मण्डल (d) बहिर्मण्डल 25 / 100 25. सही उत्तर चुनिए जो कि वायुमण्डल की परतों की क्रमबद्धता को दर्शाते हैं: (a) आयन मण्डल, ताप मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, समताप मण्डल, क्षोभ मण्डल (b) आयतन मण्डल, परिवर्तन मण्डल, आयन मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, समताप मण्डल (c) मध्यस्थ मण्डल, आयतन मण्डल, परिवर्तन मण्डल, समताप मण्डल (d) परिवर्तन मण्डल, समताप मण्डल, मध्यस्थ मण्डल, आयतन मण्डल तथा आयतन मण्डल 26 / 100 26. पृथ्वी पर आने वाले सौर विकिरण को कहते हैं; (a) विकिरण ऊर्जा (b) सूर्यातप (c) धूप (d) पार्थिव विकिरण 27 / 100 27. ओजोन छिद्र कहाँ स्थित है? (a) आर्कटिक के ऊपर (b) अंटार्कटिका के ऊपर (c) भारत के ऊपर (d) अलास्का के ऊपर 28 / 100 28. ओजोन परत कहाँ पायी जाती है? (a) आयनमण्डल (b) क्षोभमण्डल (c) समताप मण्डल (d) बहिर्मण्डल 29 / 100 29. उत्तरी गोलार्द्ध के दाएं पवनों का विक्षेपण.......... द्वारा होता है: (a) पृथ्वी का परिक्रमण (b) पृथ्वी का घूर्णन (c) पृथ्वी का असमान तापन (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 100 30. पृथ्वी की वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है? (a) क्षोभमण्डल (b) ताप मण्डल (c) मध्य मण्डल (d) आयन मण्डल 31 / 100 31. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं? (a) समताप मण्डल (b) बहिर्मण्डल (c) आयनिक मण्डल (d) मध्य मण्डल 32 / 100 32. निम्नलिखित में से किसे 'गुमजी चालीसा' कहा जाता है? (a) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40°-60° दक्षिण के बीच चलने वाली हवाओं को (b) उत्तरी गोलार्द्ध में 40°- 60° उत्तरी के बीच चलने वाली हवाओं को (c) जाड़े में चलने वाली बहुत ठण्डी हवाओं को (d) बहुत गर्म और तेज चलने वाली ग्रीष्मकालीन हवाओं को 33 / 100 33. बादल वायुमण्डल में तैरते हैं अपने:- (a) निम्न ताप के कारण (b) निम्न वेग के कारण (c) अल्प दाब के कारण (d) अल्प घनत्व के कारण 34 / 100 34. ओजोन परत क्या अवशोषित करता है? (a) इन्फ्रारेड किरणें (b) पराबैंगनी किरणें (c) X-किरणें (d) Y-किरणें 35 / 100 35. वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है? (a) 100% (b) 1% (c) 78% (d) 21% 36 / 100 36. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किस कारण से होता है? (a) ज्वालामुखीय उद्भेदन (b) विमानन ईंधन (c) रेडियोधर्मी किरणें (d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन 37 / 100 37. पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला तत्व कौन सा है? (a) आर्गन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) क्रिप्टन 38 / 100 38. मध्यरात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन-सा है? (a) स्वीडन (b) नॉर्वे (c) जर्मनी (d) फिनलैंड 39 / 100 39. उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन कौन सा है? (a) 21 मार्च (b) 21 सितंबर (c) 21 जून (d) 21 अप्रैल 40 / 100 40. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है? (a) 22 नवंबर (b) 22 दिसंबर (c) 22 मार्च (d) 22 जून 41 / 100 41. निम्नलिखित में से कौन सा एक बौना ग्रह नहीं है? (a) मंगल (b) मेकमेक (c) प्लूटो (d) एरिस 42 / 100 42. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, इस सिद्धांत को पेश करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? (a) अल्बर्ट (b) गैलीलियो (c) कॉपरनिकस (d) न्यूटन 43 / 100 43. ओजोन की परत वायुमण्डल की किस परत में होती है? (a) लिथोस्फीयर (b) आयनोस्फीयर (c) स्ट्रेटोस्फीयर (d) बायोस्फीयर 44 / 100 44. सूर्य ग्रहण के समय निम्नलिखित में से कौन मध्य में रहता है? (a) पृथ्वी (b) चंद्रमा (c) सूर्य (d) कोई अन्य ग्रह 45 / 100 45. पृथ्वी की सतह की सबसे ऊपरी परत को कहते हैं? (a) मेंटल (b) क्रोड (कोर) (c) पर्पटी (d) बहिर्मंडल 46 / 100 46. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है? (a) डोलोमाइट (b) ग्रेनाइट (c) बेसाल्ट (d) गैब्रो एवं पगमा 47 / 100 47. छत्रक शैल विशिष्ट प्रकार की भू-आकृतियाँ हैं जो: (a) नदी घाटियों में दिखाई देती हैं (b) पर्वत शिखरों पर दिखाई देती हैं (c) तटीय क्षेत्रों में दिखाई देती हैं (d) मरुस्थलों में दिखाई देती हैं 48 / 100 48. उच्चा मरुस्थल प्रायः कहाँ पाए जाते हैं? (a) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पूर्वी किनारों पर (b) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पश्चिमी किनारों पर (c) विषुवत रेखा के निकट (d) महाद्वीपों के मध्य में 49 / 100 49. जापान को 'लैंड ऑफ द राइजिंग सन' क्यों कहा जाता है? (a) सूर्यास्त होते ही सूर्योदय हो जाता है। (b) जापान में दिन भर सूर्य आकाश में पूर्व दिशा में ही रहता है। (c) जापान विश्व में एक ऐसा देश है जो पूर्व में सबसे अंतिम छोर पर है, अतः वहाँ सूर्योदय सबसे पहले होता है। (d) सूर्य की किरणें समुद्र के जल से अपवर्तित होकर जापान में सूर्योदय को अत्यधिक सुंदर बना देती हैं। 50 / 100 50. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है? (a) परतदार पर्वत (b) ब्लॉक पर्वत (c) प्राचीन पर्वत (d) अवशिष्ट पर्वत 51 / 100 51. अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है? (a) आग्नेय (b) कायांतरित (c) अवसादी (d) कार्बोनेट 52 / 100 52. हवा के तेज वेग से बने रेतीले टीलों को क्या कहते हैं? (a) भृगु (b) गह्वर (c) मरुटिब्बा (ड्यून) (d) हमादा 53 / 100 53. निम्न में से कौन-सी कायान्तरित चट्टान है? (a) नीस और मार्फिक (b) नीस और शिस्ट (c) शिस्ट और मार्फिक (d) शिस्ट और चाक 54 / 100 54. शैल का रूपांतरण निम्नलिखित पत्थरों में से किसमें होता है? (a) ग्रेफाइट (b) रोल (c) संगमरमर (d) स्लेट 55 / 100 55. पृथ्वी की सबसे अंदर की सतह किस नाम से जानी जाती है? (a) स्थलमण्डल (b) मध्य मण्डल (c) दुर्बल मण्डल (d) गुरुमण्डल 56 / 100 56. पृथ्वी के क्रस्ट में सबसे अधिक कौन-सी धातु होती है? (a) जस्ता (b) ताँबा (c) एल्युमिनियम (d) लोहा 57 / 100 57. मोरेन कहाँ बनते हैं? ( a) नदियों के डेल्टा (b) शुष्क क्षेत्र (c) हिमानी क्षेत्र (d) मानसून क्षेत्र 58 / 100 58. हिमनद (मोरेन) एक प्रकार का मृदा अपरदन है, जो निम्नलिखित में से किस के कारण होता है? (a) हिमनद (b) वायु (c) नदी का पानी (d) भूमिगत पानी 59 / 100 59. पृथ्वी की भूपर्पटी तथा मैंटल के बीच की सीमा है: (a) मोहो असंततता (b) लेहमैन असंततता (c) कोनार्ड असंततता (d) गुटेनबर्ग असंततता 60 / 100 60. पृथ्वी की सतह पर शैलों के टूटने से ............की क्रिया होती है। (a) अपरदन (b) अपक्षय (c) संघर्षण (d) अपघर्षण 61 / 100 61. हिमनद के द्वारा लाए गए पदार्थ जैसे छोटे बड़े शैल, रेम एवं तलछट मिट्टी निक्षेपित होते हैं, जिन्हें हिमनद ............ कहा जाता है। (a) हिमोढ़ (b) डेल्टा (c) पठार (d) मोरेन 62 / 100 62. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए चट्टान को क्या कहा जाता है? (a) बेसाल्ट (b) लैकोलिथ (c) लावा (d) मैग्मा 63 / 100 63. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती हैं? (a) स्थानीय पवन (b) स्थाई पवन (c) सामाजिक पवन (d) ध्रुवीय पवन 64 / 100 64. गरजता चालीसा, प्रचंड पचासा एवं चीखता साठा क्या है? (a) समुद्री तूफान (b) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें (c) उत्तरी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें (d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ 65 / 100 65. डोलड्रम्स दबाब क्षेत्र है (a) 50 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर (b) 50 डिग्री दक्षिणी अक्षांश पर (c) 50 डिग्री N से 60 डिग्री N के मध्य (d) इनमें से कोई नहीं 66 / 100 66. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरने वाली गर्म शुष्क एवं धूल भरी स्थानीय हवा निम्न में से किस नाम से जाने जाती है? (a) हरमट्टन (b) ब्रिक फिल्डर (c) ट्रैमोंटेन (d) नारवेस्टर 67 / 100 67. निम्न में से कौन ठंडी स्थानीय हवा नहीं है? (a) मिस्ट्रल (b) बोरा (c) लू (d) ब्लिजार्ड 68 / 100 68. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन इटली में 'रक्त की वर्षा' लाती है? (a) सिमुम (b) सामून (c) सिराको (d) शामल 69 / 100 69. समुद्री समीर बहती है- (a) दिन के समय (b) रात के समय (c) दोनों समय (d) मौसमी 70 / 100 70. पड़वा हवाएँ वे हवाएँ हैं जो चलती हैं- (a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर (b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर (c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में (d) भूमध्य रेखा के 30 डिग्री-60 डिग्री उत्तर दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य 71 / 100 71. निम्न में से कौन-सी स्थानीय पवन अंगूर के पकने में सहायक है? (a) सिमुक (b) फोन (c) सिराको (d) शामल 72 / 100 72. सं. रा. अ. के पश्चिमी तट से प्रारंभ होकर रॉकी पर्वत को पार करके उसके नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा किस नाम से जानी जाती है? (a) चिनुक (b) नॉर्दन (c) फान (d) सांताअना 73 / 100 73. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन 'हिम भक्षी' के नाम से जानी जाती है? (a) चिनुक (b) फोन (c) हरमट्टन (d) सिराको 74 / 100 74. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन को 'डॉक्टर वायु' भी कहा जाता है? (a) फान (b) चिनूक (c) हरमट्टन (d) सिराको 75 / 100 75. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है- (a) गल्फस्ट्रीम जलधारा (b) लेब्रोडोर जलधारा (c) बेंगुएला जलधारा (d) बेन्जामिन जलधारा 76 / 100 76. वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण 'काली धारा' भी कहा जाता है? (a) क्यूरोशिवो धारा (b) अंटार्कटिका धारा (c) गल्फ स्ट्रीम (d) कैलिफोर्निया धारा 77 / 100 77. निम्नलिखित में कौन-सी महासागरीय जलधारा यूरोप का गर्म कम्बल के नाम से लोकप्रिय है? (a) बेंगुएला जलधारा (b) केनेरी जलधारा (c) गल्फस्ट्रीम जलधारा (d) नॉर्वे की जलधारा 78 / 100 78. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I A. क्यूरोशियो धारा B. पेरू धारा C. लैब्राडोर धारा D. फ्लोरिडा धारा सूची-II 1. अटलांटिक महासागर में उष्ण धारा 2. अटलांटिक महासागर में ठंडी धारा 3. प्रशांत महासागर में उष्ण धारा 4. प्रशांत महासागर में ठंडी धारा (a) A-3, B-4, C-2, D-1 (b) A-3, B-2, C-4, D-1 (c) A-1, B-4, C-2, D-3 (d) A-1, B-2, C-4, D-3 79 / 100 79. निम्नलिखित में कौन ठंडी जलधारा नहीं है? (a) फाकलैंड धारा (b) पश्चिम आस्ट्रेलिया धारा (c) कैलीफोर्निया धारा (d) अगुल्हास धारा 80 / 100 80. भू-गर्भ में जिस स्थान पर भूकम्पीय तरंगों की उत्पत्ति होती है, उस स्थान को क्या कहा जाता है? (a) अधिकेन्द्र (b) भूकम्प अधिकेन्द्र (c) भूकम्प केन्द्र (d) इक्लोजाइट 81 / 100 81. भूकम्प में धरातलीय तरंगें होती हैं- (a) गौण तरंगें (b) L तरंगें (c) प्राथमिक तरंगें (d) प्राथमिक एवं गौण तरंगें 82 / 100 82. पृथ्वी के सतह पर भूकम्प के केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहा जाता है? (a) अंतः केंद्र (b) मूल केंद्र (c) अधिकेंद्र (Epicentre) (d) मध्य केंद्र 83 / 100 83. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है? (a) वायु की आर्द्रता (b) वायु का वेग (c) भूकम्प की तीव्रता (d) तरल का घनत्व 84 / 100 84. विश्व के सर्वाधिक (63% के लगभग) भूकम्प निम्न में से किस पेटी में आते हैं? (a) प्रशांत महासागरीय पेटी (b) मध्य महाद्वीपीय पेटी (c) मध्य अटलांटिक पेटी (d) हिन्द महासागरीय पेटी 85 / 100 85. सिस्मोग्राफ किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है? (a) सागरीय तरंगों को (b) ज्वार-भाटे को (c) भूकम्पीय तरंगों को (d) इनमें से कोई नहीं 86 / 100 86. भूकम्प-केंद्र (Focus) वह स्थान होता है, जहाँ- (a) धरातल पर भूकम्पीय लहरों का सर्वप्रथम ज्ञान होता है। (b) जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति होती है। (c) जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति के पश्चात् उसकी लहरें ठीक नीचे स्थित स्थान तक यात्रा करके पुनः वापस लौट आती हैं। (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। 87 / 100 87. कौन-सी भूकम्प तरंगें सबसे ज्यादा विनाशकारी होती हैं? (a) P (b) L (c) S (d) इनमें से कोई नहीं 88 / 100 88. पृथ्वी की आंतरिक संरचना की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने का सबसे प्रमुख स्रोत है- (a) भूकम्प विज्ञान (b) तापमान (c) ज्वालामुखी (d) दबाव एवं घनत्व 89 / 100 89. भूकंप आने से पहले वायुमंडल में कौन-सी गैस की मात्रा बढ़ जाती है? (a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) रेडॉन (d) कार्बन डाइऑक्साइड 90 / 100 90. अभिकेन्द्र (Epicentre) भूकंप का एक बिंदु है, जो संबंधित है- (a) पृथ्वी के अंदर भूकंप के उद्गम स्थान से (b) भूकंप उद्गम केंद्र के ऊपर भूपृष्ठीय बिंदु से (c) वह स्थान जहाँ भूकंप का अनुभव किया जाता है। (d) भूपृष्ठ का वह बिंदु जहाँ पहला झटका अनुभव किया जाता है। 91 / 100 91. वायुमंडल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है? (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड 92 / 100 92. वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है? (a) 0.94 (b) 0.03 (c) 78.8 (d) 85.02 93 / 100 93. विविध जलवायु एवं मौसम दशाओं को बदलने वाली सभी महत्वपूर्ण वायुमंडलीय प्रक्रियाएँ कहाँ घटित होती हैं? (a) समताप मंडल (b) बहिर्मंडल (c) आयनमंडल (d) क्षोभमंडल 94 / 100 94. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ पायी जाती है? (a) क्षोभ मंडल (b) मध्य मंडल (c) समताप मंडल (d) बाह्य मंडल 95 / 100 95. समताप मंडल को जेट विमानों को उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि- (a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण ईंधन की खपत कम होती है (b) इस परत में तापमान सम रहता है, जो ईंधन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है (c) यह परत विमानभेदी शस्त्रों की मारक क्षमता से बाहर है (d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होतीं 96 / 100 96. वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है, कौन-सी है? (a) आयन मंडल (b) क्षोभ मंडल (c) समताप मंडल (d) बाह्य मंडल 97 / 100 97. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है? (a) क्लोरीन (b) CO2 (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन 98 / 100 98. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं? (a) आयन मंडल (b) क्षोभ मंडल (c) समताप मंडल (d) बाह्य मंडल 99 / 100 99. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं? (a) बहिर्मंडल (b) समताप मंडल (c) आयन मंडल (d) मध्य मंडल 100 / 100 100. पृथ्वी के समीप पायी जाने वाली वायुमंडलीय परत क्या कहलाती है? (a) ट्रोपोस्फेयर (b) स्ट्रेटोस्फेयर (c) आयनोस्फेयर (d) एक्सोस्फेयर Your score isThe average score is 37% 0% Restart quiz