You are currently viewing B.Ed और D.El.Ed छात्रों के लिए जरूरी अपडेट 2025 ! NCTE ने लागू किए नए नियम – जानें पूरी डिटेल

B.Ed और D.El.Ed छात्रों के लिए जरूरी अपडेट 2025 ! NCTE ने लागू किए नए नियम – जानें पूरी डिटेल

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका rojgarvaani.com पर अगर आप टीचर बनने का सपना देख रहे हैं और B.Ed या D.El.Ed कोर्स करने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने 2025 से कुछ नए नियम लागू किए हैं, जो हर स्टूडेंट को जानना चाहिए। मैं लेखक हूँ जो simple भाषा में आपको सारी बातें समझाना चाहता हूँ तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए डिटेल में जानते हैं कि क्या बदला है और इसका आप पर क्या असर होगा।

B.Ed और D.El.Ed छात्रों के लिए जरूरी अपडेट 2025

ये नए नियम 2025-26 सेशन से लागू होंगे NCTE का मकसद है कि टीचर्स की ट्रेनिंग बेहतर हो और स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन मिले कुछ नियम सख्त हैं कुछ नए ऑप्शन्स भी आए हैं मैंने सारी जानकारी इकट्ठा की है, ताकि आपको एक जगह सब मिल जाए तो आइए step by step समझते हैं।

क्या है NCTE और इसका काम?

NCTE यानी National Council for Teacher Education एक सरकारी बॉडी है जो 1995 से टीचर एजुकेशन को रेगुलेट करती है इसका काम है कि B.Ed, D.El.Ed और दूसरे टीचर ट्रेनिंग कोर्स के लिए स्टैंडर्ड्स सेट करना ये तय करता है कि कॉलेज में क्या पढ़ाया जाए कितने स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं और कोर्स कैसे होंगे नए नियम भी NCTE ने ही बनाए हैं ताकि टीचर्स की क्वालिटी improve हो।

नए नियम क्या-क्या हैं?

2025 से NCTE ने कई बड़े बदलाव किए हैं मैंने सारी डिटेल्स आसान भाषा में लिखी हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो नीचे टेबल में main changes दिए हैं:

नियमपुराना नियमनया नियम
कोर्स की अवधिB.Ed 2 साल, D.El.Ed 2 सालB.Ed अब 1 साल (कुछ के लिए), ITEP 4 साल, D.El.Ed 2 साल
डबल कोर्सB.Ed और D.El.Ed एक साथ कर सकते थेअब एक समय में सिर्फ एक कोर्स
इंटर्नशिप3-4 महीने की इंटर्नशिपकम से कम 6 महीने की इंटर्नशिप
कॉलेजकई प्राइवेट कॉलेज बिना मान्यता के कोर्स चला रहे थेसिर्फ NCTE मान्यता वाले मल्टीडिसिप्लिनरी कॉलेज
ऑनलाइन कोर्सकुछ कोर्स ऑनलाइन थेऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में कोर्स बंद

अब इन नियमों को थोड़ा और डिटेल में समझते हैं।

1. B.Ed कोर्स अब 1 साल का

सबसे बड़ी खबर ये है कि NCTE ने 2026-27 से एक साल का B.Ed कोर्स फिर से शुरू करने का फैसला किया है पहले 2014 में इसे 2 साल का कर दिया गया था लेकिन अब 4 साल की ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन करने वालों के लिए 1 साल का ऑप्शन आएगा। अगर आपके पास 3 साल की डिग्री है तो आपको 2 साल का B.Ed ही करना होगा। ये बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 को ध्यान में रखकर किया गया है।

“एक साल का B.Ed उन लोगों के लिए अच्छा है जो पहले से ग्रेजुएट हैं। इससे टाइम और पैसे दोनों की बचत होगी।” – प्रो. पंकज अरोड़ा, NCTE चेयरमैन

ये नियम उन स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है जो जल्दी टीचिंग में जाना चाहते हैं लेकिन याद रखें ये कोर्स सिर्फ full-time होगा।

2. एक समय में एक ही कोर्स

पहले कई स्टूडेंट्स B.Ed और D.El.Ed एक साथ करते थे ताकि टाइम बच जाए लेकिन NCTE ने इसे अब बैन कर दिया है अब आपको एक समय में सिर्फ एक कोर्स चुनना होगा इसका मकसद है कि आप पूरी मेहनत से एक कोर्स पर फोकस करें और बेहतर टीचर बनें।

मुझे लगता है ये नियम ठीक है क्योंकि दो कोर्स एक साथ करने से क्वालिटी कम हो जाती थी अब स्टूडेंट्स को ज्यादा सीरियस होना पड़ेगा।

3. 6 महीने की इंटर्नशिप जरूरी

अब B.Ed और D.El.Ed में कम से कम 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी पहले ये 3 – 4 महीने की होती थी जो काफी कम थी इस इंटर्नशिप में आपको स्कूल में जाकर पढ़ाना होगा lesson plans बनाना होगा, और स्टूडेंट्स को assess करना होगा। इससे आपको real classroom का अनुभव मिलेगा।

“इंटर्नशिप से स्टूडेंट्स को practical knowledge मिलेगा जो क्लासरूम में बहुत काम आएगा।” – NCTE ऑफिशियल

मैंने सुना है कि कई स्टूडेंट्स को पहले इंटर्नशिप में सिर्फ formalities पूरी करनी पड़ती थीं अब ऐसा नहीं होगा। आपको properly काम करना होगा।

4. सिर्फ मल्टीडिसिप्लिनरी कॉलेज

अब B.Ed और D.El.Ed सिर्फ उन कॉलेजों में होंगे जो मल्टीडिसिप्लिनरी हैं। यानी वो कॉलेज जहां BA, B.Sc, B.Com जैसे कोर्स भी चलते हैं। जो कॉलेज सिर्फ B.Ed चलाते हैं वो या तो बंद होंगे या दूसरे कॉलेजों में मर्ज होंगे। हर कॉलेज में सिर्फ 50 स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा ताकि क्वालिटी मेंटेन रहे।

ये नियम इसलिए है क्योंकि कई प्राइवेट कॉलेज बिना proper facilities के कोर्स चला रहे थे, अब NCTE सख्ती करेगा।

5. ऑनलाइन कोर्स पर रोक

B.Ed और D.El.Ed अब पूरी तरह ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में नहीं होंगे NCTE का कहना है कि टीचिंग जैसे प्रोफेशन में practical ट्रेनिंग बहुत जरूरी है जो ऑनलाइन नहीं हो सकती।

कई स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोर्स आसान लगते थे लेकिन अब आपको regular कॉलेज जाना होगा।

6. 4 साल का ITEP कोर्स

NCTE ने 4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) लॉन्च किया है, ये कोर्स 12वीं के बाद शुरू होगा। इसमें आप BA, B.Sc या B.Com के साथ B.Ed की डिग्री ले सकते हैं, 2030 से ये कोर्स अनिवार्य हो सकता है।

ITEP में yoga, physical education, Sanskrit, और art education जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्स भी होंगे। ये उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है जो स्कूल से ही टीचिंग की पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं।

कॉलेज चुनते समय क्या ध्यान रखें?

नए नियमों के बाद सबसे जरूरी है कि आप सही कॉलेज चुनें। कई प्राइवेट कॉलेज बिना NCTE की मान्यता के कोर्स चला रहे हैं। ऐसी जगह से डिग्री लेने का कोई फायदा नहीं क्योंकि वो जॉब के लिए valid नहीं होगी।

  • NCTE की वेबसाइट (ncte.gov.in) पर जाकर कॉलेज की मान्यता चेक करें।
  • कॉलेज में प्रोफेसर्स की क्वालिफिकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर देखें।
  • पिछले स्टूडेंट्स से रिव्यू लें।

मैंने देखा है कि कई स्टूडेंट्स जल्दबाजी में गलत कॉलेज चुन लेते हैं थोड़ा टाइम निकालकर रिसर्च करें ताकि बाद में पछताना न पड़े।

इन नियमों का असर क्या होगा?

ये नए नियम टीचर एजुकेशन को और बेहतर करेंगे,कुछ फायदे और चुनौतियां हैं:

फायदे:

  • टीचर्स को ज्यादा practical ट्रेनिंग मिलेगी।
  • सिर्फ अच्छे कॉलेज ही कोर्स चला पाएंगे।
  • 1 साल का B.Ed टाइम और पैसे बचाएगा।
  • ITEP से 12वीं के बाद डायरेक्ट टीचिंग की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।

चुनौतियां:

  • कई छोटे कॉलेज बंद हो सकते हैं।
  • 6 महीने की इंटर्नशिप के लिए ज्यादा टाइम देना होगा।
  • ऑनलाइन कोर्स बंद होने से कुछ स्टूडेंट्स को दिक्कत हो सकती है।

मेरे हिसाब से ये बदलाव लंबे समय में अच्छे हैं, लेकिन शुरुआत में स्टूडेंट्स को थोड़ा adjust करना पड़ेगा।

क्या करें स्टूडेंट्स?

अगर आप B.Ed or D.El.Ed करने की सोच रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें:

  • NCTE approved कॉलेज में एडमिशन लें।
  • ITEP के बारे में रिसर्च करें खासकर अगर आप 12वीं पास हैं।
  • इंटर्नशिप को सीरियसली लें क्योंकि ये अब ज्यादा लंबी है।
  • लेटेस्ट अपडेट्स के लिए NCTE की वेबसाइट चेक करते रहें।

मैं भी एक स्टूडेंट रहा हूँ तो समझता हूँ कि नए नियम सुनकर थोड़ा टेंशन हो सकता है। लेकिन अगर आप सही प्लानिंग करेंगे तो सब आसान हो जाएगा।

लास्ट में…

NCTE के ये नए नियम टीचर एजुकेशन को और प्रोफेशनल बनाने की कोशिश हैं चाहे 1 साल का B.Ed हो या 4 साल का ITEP, मकसद है कि देश को अच्छे टीचर्स मिलें अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो इन बदलावों को समझें और सही कॉलेज चुनें। rojgarvaani.com पर हम ऐसे ही आसान और helpful आर्टिकल्स लाते रहेंगे अगर आपको ये पसंद आया तो शेयर करें और हमारे WhatsApp या Telegram चैनल से जुड़ें।

आपको ये नियम कैसे लगे कमेंट में बताएं और कोई सवाल हो तो पूछें मैं कोशिश करूँगा कि simple जवाब दूँ धन्यवाद|

ALSO READ: BSKY Scheme 2025: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए नया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम – rojgarvaani.com

Leave a Reply