SHREYAS Yojana 2025 क्या है? College Students के लिए Government Apprenticeship Plan

SHREYAS Yojana क्या है? College Students के लिए Government Apprenticeship Plan

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है rojgarvaani.com पर। आज हम बात करेंगे SHREYAS Yojana 2025 के बारे में ये एक अच्छी scheme है जो सरकार ने युवाओं के लिए लॉन्च की है। अगर आप नौकरी और skill development के बारे में सोच रहे हैं, तो ये article आपके लिए useful होगा। मैं एक author हूँ और कोशिश करूँगा कि सब कुछ simple भाषा में बताऊँ थोड़ा हिंदी और English mix करूँगा ताकि आसानी हो तो चलें शुरू करते हैं!

SHREYAS Yojana

Table of Contents

SHREYAS Yojana क्या है?

SHREYAS यानी Scheme for Higher Education Youth in Apprenticeship and Skills। ये भारत सरकार की एक initiative है जो youth को job और skill training देती है। इसे Ministry of Skill Development and Entrepreneurship ने शुरू किया है। इसका main goal है कि पढ़ाई के बाद युवा आसानी से नौकरी पा सकें। ये scheme college students और fresh graduates के लिए है जो apprenticeship program में हिस्सा लेना चाहते हैं।

“SHREYAS Yojana से आपकी skills improve होंगी और job पाने का मौका बढ़ेगा।” – Rojgar Vaani Team

इसका Objective क्या है?

SHREYAS Yojana का main purpose है youth को practical knowledge देना। इसके कुछ goals हैं

  • College students को industry exposure देना
  • Skill development को promote करना
  • Unemployment कम करना
  • Apprenticeship के जरिए job opportunities बढ़ाना

ये scheme इसलिए बनाई गई ताकि पढ़ाई के बाद भी आप बेरोजगार न रहें।

Eligibility Criteria

SHREYAS Yojana में apply करने के लिए कुछ basic rules हैं। ये हैं:

CriteriaDetails
Age Limit18-27 Years
EducationGraduation या Final Year Students
NationalityIndian Citizen
OtherNo Full-Time Job
SHREYAS Yojana Eligibility 2025

अगर आप इन criteria में fit होते हैं तो apply कर सकते हैं। Final year students भी eligible हैं।

Benefits of SHREYAS

SSHREYAS योजना एक बहुत ही बढ़िया सरकारी स्कीम है जो खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स और फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए शुरू की गई है। इसका मकसद है कि पढ़ाई के साथ-साथ आप इंडस्ट्री का रियल एक्सपीरियंस भी लें।

इस योजना के तहत आपको apprenticeship करने का मौका मिलता है, जिसमें आप किसी कंपनी या इंडस्ट्री में काम करते हैं और उसी के साथ-साथ हर महीने स्टाइपेंड (वेतन) भी मिलता है। ये स्टाइपेंड ज़्यादा नहीं होता, लेकिन स्टूडेंट्स के लिए ये काफी मददगार होता है – अपना छोटा-मोटा खर्च खुद उठाने में।

सबसे बड़ी बात ये है कि आप जो कॉलेज में थ्योरी पढ़ते हो, उसे प्रैक्टिकली समझ पाते हो। रियल वर्ल्ड में कैसे काम होता है, टीम वर्क क्या होता है, टाइम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स – ये सब चीज़ें वहीं सीखने को मिलती हैं।

और हां, जब आप ये ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी मिलता है, जो आपके रिज़्यूमे में एक एक्स्ट्रा पॉइंट बन जाता है। इस सर्टिफिकेट की वैल्यू काफी होती है और इससे आपके जॉब मिलने के चांस भी बढ़ जाते हैं।

कई बार ऐसा भी होता है कि जिस कंपनी में आपने apprenticeship की होती है, वहीं से आपको परमानेंट नौकरी का ऑफर भी मिल जाता है – अगर आपने अच्छा परफॉर्म किया हो तो।

तो अगर आप अभी कॉलेज में हैं या अभी-अभी पास आउट हुए हैं, तो SHREYAS योजना को जरूर एक बार देखें। ये आपके करियर की शुरुआत को आसान और बेहतर बना सकती है।

How to Apply

SHREYAS Yojana के लिए apply करना आसान है। Steps हैं:

  • Official website पर जाएं bssc.bihar.gov.in
  • SHREYAS section में click करें
  • Registration form fill करें
  • Documents upload करें जैसे Aadhaar, education certificate
  • Submit button दबाएं और confirmation save करें

Online apply करने के लिए internet और basic details चाहिए। Last date check करना न भूलें।

Important Dates 2025

2025 में SHREYAS Yojana के लिए dates अभी tentative हैं। Estimated dates हैं:

EventDate
Application Start10.08.2025
Last Date19.09.2025
Training Start01.10.2025
SHREYAS Yojana Important Dates 2025

इन डेट्स को ऑफिशल वेबसाइट से चेक करते रहें और कंफर्म करें क्योंकि इनमें कभी बदलाव हो सकते हैं।

Preparation Tips

SHREYAS Yojana के लिए कुछ सिंपल और इफेक्टिव टिप्स बताएं जो की निम्नलिखित है।

  • Documents Ready करें: Aadhaar, marksheet आदि पहले से ready रखें।
  • Skill Improve करें: Basic computer और communication skills पर focus करें।
  • Online Form Practice करें: Mock forms fill करके speed बढ़ाएं।
  • Website Check करें: Regular updates के लिए website visit करें।
  • Time Manage करें: लास्ट डेट से पहले ही अप्लाई करें। लास्ट डेट का इंतजार ना करें।

“SHREYAS Yojana का फायदा उठाने के लिए समय पर apply करें और skills पर काम करें।” – RojgarVaani TEAM

Conclusion

SHREYAS Yojana 2025 एक अच्छा मौका है अगर आप अपनी skills improve करना चाहते हैं और job पाना चाहते हैं Eligibility check करें और समय पर apply करें। Training से आपको industry experience मिलेगा जो future में helpful होगा हमारी team की तरफ से आपको best wishes!

ये article helpful लगा तो rojgarvaani.com पर आते रहें। सवाल हो तो comment करें हम reply देंगे।

ALSO READ : NSP Scholarship 2025: ऐसे करें Apply और पाएं ₹50,000 – 5 आसान स्टेप्स की शानदार गाइड! – rojgarvaani.com

Leave a Reply